श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के NSS स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत किया स्वच्छता अभियान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा: श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, गोण्डा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा सेवा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के विज्ञान परिसर में मैदान की सफाई की गई, जिसमें पार्थीनियम घास और अन्य खरपतवारों की कटाई कर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविन्द्र कुमार के साथ वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी श्री पवन कुमार सिंह, डॉ. चमन कौर, डॉ. परवेज आलम और डॉ. दिलीप शुक्ला भी उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल शारीरिक श्रम से परिसर की सफाई की, बल्कि उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडे ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और इसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने स्वयंसेवकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से न केवल परिसर स्वच्छ बनता है, बल्कि छात्रों में स्वच्छता और सामाजिक सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि समाज में स्वच्छता की आदत को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। स्वच्छता से न केवल हमारा वातावरण साफ होता है, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर होता है।
डॉ. चमन कौर, डॉ. परवेज आलम और डॉ. दिलीप शुक्ला ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं और इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में स्वच्छता और सेवा का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में, सभी ने परिसर को स्वच्छ रखने और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।



