श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में गांधी जयंती, शास्त्री जयंती एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस पर स्वच्छता का संदेश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के मुख्य परिसर में गांधी जयंती, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं महाविद्यालय के स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने कहा कि “स्वच्छता ही मानवता की सच्ची सेवा है और इसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी समझते हुए अपने घर, गली, मोहल्ले और शहर तक विस्तारित करना चाहिए।”
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के विचारों और स्वच्छता अभियान पर जोर देने के साथ हुई। सांस्कृतिक निदेशक डॉ. रेखा शर्मा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया, जिसमें डॉ. शैलजा सिंह और डॉ. स्मृति शिशिर के निर्देशन में ‘ना बुरा सुनेंगे, ना बुरा कहेंगे, ना बुरा देखेंगे’ के साथ स्वच्छता पर आधारित एक मूक नाटक का मंचन हुआ। इस नाटक में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिनकी भूमिका की सराहना सभी ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने इन कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं उपहार देकर सम्मानित किया। नैक प्रभारी और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. जीतेंद्र सिंह ने इन स्वच्छता कर्मियों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय का ‘स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर’ घोषित किया।
वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य परिसर प्रभारी प्रो. बी.पी. सिंह ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. शिव शरण शुक्ला, प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. मंसाराम वर्मा, प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्रा, प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. चमन कौर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. शिव शरण शुक्ला ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



