श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में हुआ मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में “सांस्कृतिक विरासत: महाकुंभ” विषय पर भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कॉलेज के नैक समन्वयक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 156 समूहों की छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्राओं ने मेहंदी के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक धरोहर और 144 वर्षों बाद हो रहे तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ को कलात्मक रूप में दर्शाया।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो. अमनचंद्रा और प्रो. शशिबाला ने निर्णायक मंडल के रूप में किया। प्रतिभागियों की मेहंदी कला इतनी उत्कृष्ट थी कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन करना निर्णायक मंडल के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. चमन कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने अपनी अंतर्निहित क्षमता का प्रदर्शन किया और यह साबित किया कि वे भविष्य की राष्ट्र निर्माता हैं। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने छात्राओं की रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस प्रतियोगिता में अनुष्का बिसेन (बीएससी, थर्ड सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका तिवारी (बीएससी, फिफ्थ सेमेस्टर) को द्वितीय स्थान मिला, जबकि सृष्टि सिंह (बीकॉम, फिफ्थ सेमेस्टर) और प्रियांशी साहू (एमएससी, फिफ्थ सेमेस्टर) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मेहंदी समिति की सदस्य डॉ. स्मृति शिशिर और डॉ. नीतू सक्सेना के योगदान को भी सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए एमएसआईटी प्रशासक अजय टंडन, प्रो. राम समुझ सिंह और कार्यालय अधीक्षक सतीश दीक्षित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *