शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। अखिल राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सेवारत शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी वीरेन्द्र त्रिपाठी को सौंपा। ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि टीईटी लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर नियमविरुद्ध टीईटी की अर्हता अनिवार्य करना अन्यायपूर्ण है। महासंघ ने प्रधानमंत्री से इस अनिवार्यता को तत्काल समाप्त करने की मांग की है।
महासंघ पदाधिकारियों ने बताया कि यह ज्ञापन अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया है। आज पूरे देश के 800 जिलों में एक साथ संगठन द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री हंसराज वर्मा, कोषाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, संयुक्त महामंत्री आनन्द प्रताप सिंह, महिला संवर्ग की जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, जिला महामंत्री किरन शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश, ब्लॉक कटरा के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, ब्लॉक बेलसर के अध्यक्ष सत्यव्रत वर्मा, ब्लॉक परसपुर के संदीप कुमार सिंह, ब्लॉक तरबगंज के अभिषेक तिवारी, ब्लॉक रुपईडीह के अध्यक्ष सूर्य मणि पाण्डेय, ब्लॉक मुजेहना के अध्यक्ष राहुल वर्मा, ब्लॉक इटियाथोक के मंत्री अभय प्रताप सिंह, ब्लॉक बेलसर के मंत्री मनोज कुमार शुक्ला, ब्लॉक रुपईडीह के मंत्री पंकज मिश्र, ब्लॉक तरबगंज के मंत्री सत्येंद्र सिंह, ब्लॉक परसपुर के मंत्री प्रवीन तिवारी, ब्लॉक बेलसर के कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र, रुपईडीह के कोषाध्यक्ष सुनीत जायसवाल, ब्लॉक इटियाथोक के कोषाध्यक्ष अशोक यादव, ब्लॉक बेलसर के उपाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय व दीपक प्रजापति, ब्लॉक वजीरगंज के उपाध्यक्ष अनुराग तिवारी व चन्द्र शेखर मिश्र, ब्लॉक परसपुर के मीडिया प्रभारी शारदा शर्मा, ब्लॉक इटियाथोक के दिलीप वर्मा, ब्लॉक तरबगंज के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील पाण्डेय, संगठन मंत्री राजेश तिवारी, ब्लॉक मुजेहना के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, पुष्कर तिवारी, राजेन्द्र शुक्ला, ललित मिश्र, शादाब अहमद, हेमन्त तिवारी, संजय वर्मा, आशीष जौहरी, हरेंद्र चौबे, नंद किशोर, संजय वर्मा, कृष्ण गोपाल दूरबार, पवन सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।



