राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोंडा ने शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा माँग पत्र
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मंगलवार को विभिन्न शैक्षिक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला संगठन मंत्री हंस राज वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित एक माँग पत्र मुख्यालय प्रभारी राम खेलावन सिंह को सौंपा गया। इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव ने प्रमुख माँगों को रखते हुए 12460 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों का वेतन आदेश शीघ्र निर्गत करने, लंबित चयन वेतनमान पत्रावलियों का आदेश शीघ्र जारी करने, ऑनलाइन अवकाश ससमय स्वीकृत करने तथा निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त होने के पश्चात वेतन कटौती बहाल करने हेतु पारदर्शी व्यवस्था बनाने की बात कही।
इसके साथ ही रसोइयों के मानदेय, कन्वर्जन कॉस्ट, और फल मद की धनराशि प्रतिमाह प्रेषित करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, सत्र 2023-2024 के एफएलएन प्रशिक्षण की अवशेष धनराशि शिक्षकों के खातों में शीघ्र प्रेषित करने, और बीआरसी पर आधार किट से आधार बनवाने हेतु निर्धारित धनराशि अभिभावकों से लेने के निर्देश देने की माँग की गई।
प्रमुख अधिकारियों ने सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी आनंद प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश, जिला मंत्री गुलाम नबी, जिला संयुक्त मंत्री संतोष कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष इटियाथोक रामराज, ब्लॉक अध्यक्ष हलधरमऊ अभय जीत सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष इटियाथोक सुधाकर शुक्ला, महेश कुमार शुक्ला बेलसर, और अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।



