चयन वेतनमान की लंबित फाइलों को लेकर शिक्षकों ने की बीएसए से मुलाकात
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
विगत छह माह से लंबित चयन वेतनमान के प्रकरणों को लेकर शिक्षकों की चिंता अब असर दिखाने लगी है। सोमवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोंडा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर चयन वेतनमान से संबंधित लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए को अवगत कराया कि बीते दिन जारी आदेशों के क्रम में चयन वेतनमान की प्रक्रिया अब भी कई शिक्षकों के लिए अधूरी है। इस पर बीएसए ने तुरंत पटल सहायक को आवश्यक पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए, जिससे लंबित प्रकरणों के片 समाधान की दिशा में उम्मीद जगी है।
इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, मंत्री मनकापुर अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अमित कुमार पांडेय, मंत्री बेलसर यशवंत पांडेय, नारायण तिवारी, शिव शंकर मिश्रा, नीरज पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, आनंद पांडेय, राहुल वर्मा और बृजेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।



