जिले में जारी है ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था का विरोध
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में आज पाँचवें दिन भी शिक्षकों ने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य जारी रखा।जनपद में कार्यरतशिक्षकों,शिक्षामित्रों,अनुदेशको तथा कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सभी प्रमुख संगठनों की आपात बैठक गोंडा मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह फील्ड हॉस्टल में हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नित नए नियम बनाकर प्रताड़ित करने पर आक्रोश व्यक्त किया गया तथा प्रान्तीय संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर जनपद के सभी शैक्षिक संगठन पदाधिकारियों जिसमें उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ,उ प्र जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, विशिष्ट बी टी सी वेलफेयर एसोसिएशन, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन,टीचर सेल्फ केयर टीम, उ प्र शिक्षा मित्र संघ,उ प्र अनुदेशक शिक्षक संघ द्वारा लंबित शिक्षक समस्याओं तथा डिजिटल ऑनलाइन उपस्थिति के समाधान हेतु सर्वसम्मति से *”शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा”* जनपद गोंडा का गठन किया गया।संयुक्त संघर्ष मोर्चा के गठन में बैठक में उपस्थित सभी जनपदीय और मंडल तथा प्रान्तीय पदाधिकारियों ने सामुहिक रूप से संयोजक के रूप मे दी गई सभी जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी शिक्षक 14 जुलाई तक बाँह पर काली पट्टी बाँधकर शिक्षण कार्य करेंगे। 15 जुलाई 2024 को संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में एक विशाल जुलूस एवं धरने का आयोजन कर शिक्षक समस्याओं के निदान हेतु माननीय मुख्यमन्त्री महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा।आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ से विनय कुमार तिवारी जिलाध्यक्ष,अखिलेश शुक्ल कोषाध्यक्ष,बलवंत सिंह संयुक्त मंत्री,संदीप त्रिपाठी लेखाकार, कुलदीप पाठक मुजेहना, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह तथा राजेश शुक्ला लेखाकार,अजीत तिवारी महामंत्री,नरेन्द्र कुमार सिंह कोषाध्यक्ष,धर्मेन्द्र प्रताप, नितिन मिश्रा,संत बक्श सिंह यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह अत्रेय मिश्रा उपेन्द्र सिंह,टी एस सी टी संयोजक रंजीत सिंह,जगदम्बा प्रसाद, विशिष्ट बी टी सी बेलफेयर एसोसिएशन के मंडल महामंत्री संजीव मिश्रा,शिक्षा मित्र संगठन के जिलाध्यक्ष अवधेश मनी मिश्रा,अनुदेशक संघ के महामंत्री दुर्गेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *