शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने बीएसए से मिलकर रखी समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता, गोंडा।

Gonda News :
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ गोंडा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मिला। इस दौरान विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और उनके समाधान की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने ऑनलाइन चयन वेतनमान में आ रही दिक्कतों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि संघ ने पूर्व में ऑफलाइन आदेश जारी किए जाने का अनुरोध किया था। इस पर बीएसए द्वारा आदेश जारी किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन अटेंडेंस लॉक न होने से अवरुद्ध वेतन को जारी कराने हेतु लेखाधिकारी को पत्र जारी करने की मांग उठाई।

संघ ने मानव संपदा पोर्टल पर लंबित प्रकरण जैसे initial कैडर निर्धारणवार्षिक ईएल (Earned Leave) अद्यतन को जल्द निस्तारित कराने का आग्रह किया। विद्यालय निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी शिक्षकों पर न थोपे जाने और इसके लिए पंचायत विभाग को पत्र जारी करने की मांग भी की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने मार्च 2025 से मध्याह्न भोजन योजना की कन्वर्जन कॉस्ट न मिलने पर नाराजगी जताई और इसे तत्काल जारी करने की बात कही। इसके अलावा जनपद में गलत तरीके से किए गए विद्यालयों के मर्जर आदेश को निरस्त करने, दूरी अधिक होने अथवा छात्र संख्या पूरी होने वाले विद्यालयों को मर्जर से बाहर रखने की मांग की गई।

संगठन ने सभी विद्यालयों में फर्नीचर और स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया, ताकि बच्चों का नामांकन बढ़ सके और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।

बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि प्रस्तुत किए गए प्रत्यावेदनों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ला, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुशील कुमार, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अमित कुमार पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज राजेश कुमार मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष वजीरगंज सुशील कुमार मिश्रा, मंत्री बेलसर यशवंत पांडेय, नीरज पांडे, शिवशंकर मिश्रा, श्री नारायण तिवारी व बृजेन्द्र कुमार शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *