प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Gonda News ::
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक)उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपदीय शाखा गोण्डा द्वारा *एक दिवसीय धरना* का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंतनगर पर किया गया। *धरने में प्रमुख एजेंडा विभाग द्वारा शिक्षकों पर जबरन अपनी आई०डी० से सिम खरीदकर टैबलेट प्रयोग करने के लिए बाध्य करना* विभागीय आई डी० व डेटा उपलब्ध न करने एवं जबरन कार्यवाही का डर दिखाकर शिक्षकों को भयभीत करना, भविष्य निधि का खाता ऑनलाइन न किया जाना,15 वर्षो से सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल, प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्कूल की पदोन्नति न किये जाने,17140/18150 वेतनमान की विसंगति दूर न किये जाने, शिक्षण कार्य के अतिरिक्त गैर शैक्षणिक कार्यो में शिक्षकों को नियोजित किये जाने,छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने, वर्ष 2004 से शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान का लाभ न देने, अर्ध अवकाश की सुविधा से वंचित रखने,संबंधित मांगो को प्रमुखता से रखा गया।धरने को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षकों को अवगत कराया गया कि 30 सितम्बर 2019 को तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रेरणा app की कमियों को उजागर किया गया था तथा मोबाइल में डाउनलोड करने से स्पष्ट इनकार किया गया था। मंत्री ने संगठन को भरोसा दिया था कि प्रेरणा एप्प से शिक्षकों की उपस्थिति नही ली जाएगी।जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों की जायज मांगो की प्रति उदासीन रवैया अपनाकर प्रदेश के शिक्षकों को अपमानित व प्रताड़ित करने संबंधी आदेशों को जारी किया जा रहा है।महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा नियमो के विरुद्ध शिक्षकों को उनकी निजी पहचान पत्र से सरकारी कार्य के लिए सिम लेने का दबाव डाला जा रहा है।ये सरासर अन्याय है।इसे संगठन किसी भी कीमत पर स्वीकार नही करेगा।जिला महामंत्री अजित तिवारी ने कहा कि प्रेरणा एप्प के विरुद्ध उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा वर्ष 2019 में एक रिट याचिका माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में दायर की गयी थी जो अभी विचाराधीन है।इसका निर्णय होने तक शिक्षकों से डिजिटलाइजेशन नियम विरुद्ध व अस्वीकार्य है।जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से उद्घाटित किया कि प्रदेश का बेसिक शिक्षक ऐसे नियम विरुद्ध व अपमानजनक आदेशोको मानने के लिए बाध्य नही है। जब तक शिक्षकों की समस्त जायज मांगो का सम्मानजनक निस्तारण नही होता तब तक प्रदेश का शिक्षक डिजिटलाइजेशन करने हेतु सहमत नही होगा। प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ला ने संबोधन में कहा कि विभाग जब तक सीयूजी(CUG)नम्बर उपलब्ध नहीं कराता कोई भी शिक्षक टैबलेट इस्तेमाल नहीं करेगा।धरने के पश्चात प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।धरने को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मनमानी नही चलेगी। डिजिटलाईजेशन के नाम पर शिक्षकों को अपमानित किया जा रहा है।मंच का संचालन रघुनाथ पांडेय व नरेंद्र सिंह ने किया।धरने में प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुशील कुमार, असगर अली,bसंजय सिंह,bगिरजा शंकर पांडेय, देव प्रकाश पांडेय, रघुनाथ पांडेय,हरिवंश पांडेय, भगवान बक्श पांडेय, सुशील मिश्रा, अरुण शुक्ला,अरविंद सिंह,अमरेंद्र सिंह,विमलेश बहादुर सिंह, कृष्ण किशोर यादव, श्याम नारायण चतुर्वेदीअवधेश त्रिपाठी, अमित पांडेय,बाल मुकुन्द पांडेय, तोताराम पांडेय, राजेश मिश्रा, माधव राज शुक्ला, सत्य नारायण दूबे, शरद सिंह,देशराज सिंह,अजय शुक्ला,संजय सिंह, अनिल पांडेय, रामेश्वरम शुक्ला, राजू प्रसाद,आनन्द सिंह,हिमांशु त्रिपाठी,दुर्गा प्रसाद तिवारी,संत बक्श सिंह,प्रमोद द्विवेदी,नितिन मिश्रा,योगेश त्रिपाठी,संतोष उपाध्याय,दुर्गेश मिश्रा, हीरालाल कुलश्रेष्ठ,वसीम खान,अक्षोभ शुक्ला,रेनू सिंह,श्वेता मिश्रा,जयश्री नीरज,अनुजा तिवारी,दुर्गेश्वनी सक्सेना,अतुल यादव,संगीता गिरी, देव प्रभाकर पांडेय, आनंद शुक्ला, बलवंत सिंह, कुलदीप पाठक, दीपक शुक्ला, सुनील पांडेय, राम आधार यादव, विनय सिंह, अजय पांडेय, संदीप त्रिपाठी, नरेंद्र गुप्ता ,अनिल तोमर,अनिल श्रीवास्तव,सहित हज़ारो में संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *