शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: शिक्षक समस्याओं को लेकर गुरुवार को वित्त एवं लेखाधिकारी संजय चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई के तहत 4-5 दिनों में समस्या के समाधान की समयसीमा तय की गई थी। इस पर अधिकारी ने 6 दिनों में प्रान आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने का वादा किया और सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए कि वे अपना कार्य शीघ्रता से पूरा करें, अन्यथा प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का कदम उठाया जाएगा।
गुरुवार के ज्ञापन में विशेष रूप से वेतन भुगतान, वेतन में डीए जोड़ने, डीए अवशेष (50-53%) जुलाई से सितंबर तक, और बोनस की बिल जल्द से जल्द तैयार करने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों को संशोधन के लिए आदेशित करने का प्रस्ताव रखा गया। अधिकारी ने तत्काल सभी पटल सहायकों को बिल तैयार करने और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर शिक्षक नेता पवन कुमार सिंह और मण्डल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।



