शिक्षक संघर्ष समिति ने अमेठी शिक्षक दंपति की बच्चों समेत हत्या पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा – अमेठी में हुए शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध पर शिक्षक संघर्ष समिति ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए गोंडा में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को सौंपा। इस मांगपत्र में इस घटना की कड़ी निंदा की गई है और अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है।
शिक्षक संघर्ष समिति ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है और जोर दिया कि इस हत्या की निष्पक्ष और तेज़ी से जांच होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को शीघ्रता से सजा दी जा सके। इस मौके पर समिति के कई प्रमुख सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें अमर यादव, सतीश पाण्डेय, अनूप सिंह, आजाद बेग, गौरव पाण्डेय, विशाल, शिवकुमार, ओमप्रकाश पासवान, रंजीत गौतम, आनंद कुमार, संजीव कुमार, रामप्रकास मिश्रा, रामजी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
समिति के सदस्यों ने इस हृदयविदारक घटना को समाज के लिए एक चेतावनी करार दिया और यह भी कहा कि अगर अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यह शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों के मनोबल को गिराने वाला साबित हो सकता है।
शिक्षक संघर्ष समिति के नेताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि सरकार और प्रशासन ने इस मामले में कोई ढील दी तो वे सड़कों पर उतरने और आंदोलन की चेतावनी देने से पीछे नहीं हटेंगे।



