प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में मिले शिक्षक नेता*
*जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने उठाया शिक्षक समस्याओं के निराकरण का मुद्दा*
Gonda News ::
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ देवी पाटन मण्डल के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रांतीय अध्यक्ष सत्य प्रकाश मिश्र एंव प्रांतीय पदाधिकारियों को देवी पाटन मण्डल की शिक्षक समस्याओं के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा। जिसमें जूनियर स्कूलों में पदोन्नति, जीपीएफ ऑनलाइन करने, 4600/4800 पे बैंड पर न्यूनतम वेतन का विकल्प चुनने, रसोइया मानदेय के 6 माह की धनराशि का एक मुश्त भुगतान, प्रोन्नत वेतन दिए जाने तुरंत प्रोन्नत वेतनमान हेतु समिति का गठन किए जाने, एनपीएस कटौती के पूर्व का ब्याज सहित सरकारी अंशदान का भुगतान, 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के जीआईएस कटौती का ब्याज सहित भुगतान, कैश लेस चिकित्सा बीमा व्यवस्था लागू किए जाने, जनपद गोंडा के लेखा कार्यालय में लेखाकार की नियुक्ति आदि विषयों पर ज्ञापन सौंपा। प्रांतीय अध्यक्ष ने निराकरण के लिए वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा पारिषद प्रयागराज तथा महानिदेशक को स्वयं जाकर समस्या से अवगत करा कर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष गार्गी गुप्ता, जिला अध्यक्ष गोण्डा किरन सिंह, जिला अध्यक्ष बहराइच दिवाकर सिंह, जिला महामंत्री गोण्डा श्री सुधाकर मिश्र, जिला महामंत्री बहराइच आशीष मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष गोंडा शिव कुमार गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष बहराइच मनोज कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री बहराइच श्री शैलेन्द्र मौर्य आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।



