प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
त्वरित निस्तारण की मांग उठाई
Gonda News ::
प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को शिक्षक समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिए एक ज्ञापन अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह,जिला संगठन मंत्री अफसर हसन उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षक समस्याओं को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल को संबोधित मांग पत्र अपर आयुक्त प्रशासन को सौंप कर निस्तारण किए जाने की मांग की समस्याएं निम्नवत है
वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अपने कार्यालय पर न बैठकर कार्यालय के लिपिक को लखनऊ बुलाकर काम करते हैं जिससे शिक्षकों की समस्याएं निस्तारित नहीं हो पा रही हैं जबकि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपदीय अधिकारी को प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर समस्याओं का निस्तारण करना होता है ।ऐसा न करके मनमानी की जा रही है। जनपद में लगभग 1000 शिक्षक सामान्य भविष्य निधि निर्वाह GPF योजना से आच्छादित है संगठन द्वारा बार-बार मांग पत्र एवं वार्ता करने के पश्चात भी अद्यतन जी0पी0एफ0 पासबुक जारी नहीं किया गया है और ना ही लेखा पर्ची उपलब्ध कराई गई है। शैक्षिक सत्र 2023 24 में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति तिथि 31 3.2024 को ही समस्त देश का भुगतान करने हेतु निर्देश दिए गए हैं परंतु वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय द्वारा अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले शिक्षकों की सेवानिवृत्ति तिथि भी 31 3.24 है संगठन द्वारा यह मांग की गई है की सेवानिवृत्ति तथा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति होने वाले शिक्षकों के समस्त देयकों का भुगतान एक साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय वर्तमान समय में कंपोजिट विद्यालय जानकी नगर में संचालित हो रहा है आवागमन होने के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है कार्यालय भवन के प्रथम तल पर संचालित होने के कारण बुजुर्ग पेंशनरों एवं छात्रों के हितों को देखते हुए कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थापित कराया जाए। शासन एवं विभागीय निर्देशों के अनुसार एक पटल पर अधिकतम 3 वर्ष तक पटल सहायक कार्य कर सकता है बार-बार अनुरोध करने के पश्चात भी किसी भी पटल सहायक का पटल परिवर्तन लगभग 10 वर्षों से नहीं किया गया है अविलंब पटल परिवर्तन कराया जाए। प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी, जिला मंत्री विजय नारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री अफसर हसन उपस्थित रहे।



