**शिक्षक समस्याओं पर वार्ता: वित्त एवं लेखाधिकारी ने 10-15 दिनों में समाधान का दिया आश्वासन**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक गोंडा संजय चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के संगठन पदाधिकारियों को शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में वार्ता के लिए बुलाया। संघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्षा किरन सिंह के नेतृत्व में चर्चा की। वार्ता में प्रमुख रूप से 1 तारीख को वेतन, शिक्षकों के अवशेष देयक का तत्काल भुगतान, जुलाई और अगस्त माह की NPS कटौती का अपलोड, वार्षिक लेखा पर्ची, GPF लोन का एक सप्ताह में निस्तारण और एनपीएस के फॉर्म वेरिफिकेशन और किट वितरण पर चर्चा हुई।
श्री चतुर्वेदी ने 1 तारीख को वेतन न भेज पाने के लिए खेद व्यक्त किया और अन्य सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन 10-15 दिनों में दिया। साथ ही, जुलाई माह की कटौती इसी सप्ताह के अंत तक पोस्ट कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मोहित प्रकाश सिंह, सुधाकर सिंह, नीलम शुक्ला, राम गोपाल गुप्ता, अमरकांत शुक्ल, कृष्ण कुमार दूरबार आदि संगठन के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।



