शिवा कंपटीशन हब एवं लाइब्रेरी में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह
100 से अधिक शिक्षकों को किया गया सम्मानित, तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
गोण्डा। देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक एवं भारतीय संस्कृति के संवाहक भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान शिवा कंपटीशन हब एवं लाइब्रेरी में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न संवर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. रामचंद्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज प्रोफेसर आर.के. पांडे, पूर्व प्राचार्य एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर एवं पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग डॉ. ओ.पी. मिश्रा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) श्री अतुल कुमार तिवारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सीमा यादव ने सरस्वती वंदना एवं मीनू वर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ. अजय पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को ईश्वर के समान माना गया है। शिक्षक दिवस पर उनका सम्मान करना गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर शिक्षकों के सामने चुनौतियां आती रही हैं और उन्होंने अपनी योग्यता व समर्पण से उनका सामना किया है। वर्तमान में टेट को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का आदेश एक नई चुनौती है। ऐसे में हमारी संस्था उन शिक्षकों के साथ खड़ी है जिन्हें आगामी टेट परीक्षा देनी है और उनकी हर संभव मदद करेगी। शीघ्र ही सेवारत शिक्षकों के लिए टेट एवं सीटेट का विशेष बैच शुरू किया जाएगा।
संस्था की तीन पुस्तकों का विमोचन
समारोह में डॉ. अजय पाठक द्वारा लिखित यूपीटीईटी एवं सीटेट प्रैक्टिस सेट तथा संस्थान के शिक्षकों द्वारा लिखित गणित एवं तर्कशक्ति विषयक पुस्तकों का विमोचन प्राचार्य एलबीएस पीजी कॉलेज प्रोफेसर आर.के. पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों ने साझा किए अनुभव
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राखाराम गुप्ता एवं सुनील आनंद ने अपने अनुभव साझा किए। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने वहां उपस्थित प्रत्येक शिक्षक को सम्मानित कर उन्हें आशीर्वचन दिए।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान के संस्थापक डॉ. अजय पाठक, डॉ. विष्णु शंकर तिवारी, श्री अरुण मिश्र, संजू मिश्रा, इमरान सर, सुमित सर, दिव्यांशु सर, सानू सर, मन्नू सर, अरविंद सर, गिरिजेश सर, आदित्य, अरुण ओझा, राज शर्मा, उमेश शुक्ल, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष शंकर मिश्र, सुबोध मिश्रा, प्रोफेसर रेखा शर्मा, प्रोफेसर अरविंद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी, विष्णु शंकर शुक्ल, युवा पत्रकार सत्यम मिश्र समेत सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व गणमान्य लोग एवं नागरिक उपस्थित रहे।



