29 जुलाई से श्री शिव महापुराण कथा का होगा शुभारंभ, आज नगर में निकलेगी शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
नगर में अध्यात्मिक आस्था का सैलाब उमड़ने को तैयार है। श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति एवं पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ 30 जुलाई से होने जा रहा है। इससे पहले मंगलवार 29 जुलाई को सांयकाल 3 बजे नगर में शिव ध्वज एवं कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो गोलागंज स्थित विनोद टॉकीज से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान स्थित कथा स्थल पहुंचेगी।
कथा आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा के आवास पर आयोजित बैठक में सभी व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि कथा का शुभारंभ परम श्रद्धेय श्री रवि शंकर जी महाराज गुरु भाई के पावन सान्निध्य में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती आरती सोनी एवं श्री संतोष सोनी उपस्थित रहेंगे।
30 जुलाई बुधवार से 5 अगस्त मंगलवार तक प्रातः 6 से 9 बजे तक पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक तथा सांय 7 से रात्रि 10 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। 6 अगस्त को भव्य भंडारे के साथ यह विशाल धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होगा।
बैठक की अध्यक्षता संतोष सोनी ने की जबकि संचालन दीपक मराठा ने किया।
इस दौरान दीपेंद्र मिश्रा, सूर्य प्रकाश सोनी, देवेंद्र सोनी, गोविंद महाराज, विशाल बंसल, राहुल शर्मा, दीपक गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, विजय गुप्ता, रविंद्र सिंह, शनि ई समेत अनेक श्रद्धालु एवं आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
यह धार्मिक आयोजन नगरवासियों के लिए आस्था, आध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम साबित होगा।



