शुचिता के बीच चल रही सेमेस्टर की परीक्षाएं
Gonda News ::
श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में सेमेस्टर की परीक्षाएँ 18 दिसंबर से प्रारंभ हो गयीं। आज दिनांक 19 दिसंबर को भी तीन पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पली में 382 दूसरी पली में147 और तृतीय पाली में 383 विद्यार्थियों नें परीक्षा दी। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध श्री शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा देवी पाटन मुख्यालय का एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जिसकी ख्याति पठन पाठन और सुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने की है।प्राचार्य एवं केन्द्र अध्यक्ष प्रो,रबींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन मे बी कॉम एवं बी एस सी पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएँ विधिवत तालशी लेने के बाद प्रारंभ की गयीं। मुख्य नियंता डॉक्टर बघेल के साथ प्रो शशिबाला ,डॉक्टर चमन कौर एवं अन्य सदस्यों के साथ सघन तलाशी लेकर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *