शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी से पढ़ाई पर असर, प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त से की ड्यूटी मुक्त करने की मांग
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, मंडलायुक्त ने शीघ्र कार्रवाई का दिया आश्वासन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की ड्यूटी में लगाए जाने के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त शशि भूषण लाल से भेंट कर बीएलओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की। प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्यों में लगाने से विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य में ही लगाया जाए और बीएलओ जैसे दायित्वों से मुक्त किया जाए। इस पर मंडलायुक्त शशि भूषण लाल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री हंसराज वर्मा, जिला मंत्री गुलाम नबी, ब्लॉक तरबगंज के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, मंत्री सतेन्द्र सिंह, प्रदीप वर्मा समेत कई सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।



