मेहंदी कार्यक्रम से श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव शुरू …
श्याम नारायणी मंगल ग्रुप द्वारा दादीजी को अर्पण किया गया चंवर छतर …
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोन्डा।
ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव तीन दिवसीय कार्यक्रम आज 3 फरवरी से शुरू हुआ।जिसमें श्री श्याम मंदिर महिला मंडल के सदस्यों ने श्री राणी सती दादी जी की हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई। उसके बाद सभी महिला पुरूष भक्तों ने दादी जी के नाम की मेंहदी अपने -अपने हाथों में लगवाई ।और फिर श्याम नारायणी मंगल ग्रुप महिला मंडल ने बसंत पंचमी के उपलक्ष पर चंवर छत्तर का कार्यक्रम हुआ जिसमें बैंड बाजे के साथ पुरुष भक्तों ने अपने सिर पर दादी जी के चंवर छत्तर को लेकर दादीजी के दरबार में पहुंचे।जिसमें महिला भक्तों ने दादी जी के चंवर छत्तर का फूलों से स्वागत किया, भजन कीर्तन किया और दादीजी के भजनों पर खूब झूमा ।उसके बाद भक्तों ने दादी जी को चंवर छतर अर्पण किया। मेहंदी लगाने का कार्यक्रम देर साथ तक चलता रहा। ट्रस्ट के मंत्री सुशील पचेरिया ने बताया कि आज 4 फ़रवरी को बाबा खाटू श्याम जी का निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी जो पहली यात्रा रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से निकलकर अग्रसेन चौराहा होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी पर पहुंचेगी और दूसरी यात्रा चौक बाजार के पीपल चौराहे से निकलकर नगर में भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी पर पहुंचकर होकर दोनों यात्राएं श्री श्याम मंदिर में पहुंचकर बाबा खाटू श्याम को निशान अर्पित करेंगे।और सांयकाल की बेला पर बाहर से आए हुए आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होगा।कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल,नीतू गर्ग ,पूनम मित्तल,शारदा गर्ग ,प्रेमलता सिंघल,किरन बंसल,सरोज गर्ग, ज्योति तुलस्यान एवं श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, विमलेश सिंघल,सुशील पचेरिया,अनिल मित्तल, गोविंद जालूका,अरिहंत जैन, उत्कर्ष सिंघल,पुनीत बंसल, आशीष भावसिंहका, अमित बंसल,दीपक अग्रवाल,विशाल बंसल, राजेश बंसल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हाथों में मेहंदी रचा कर दिखाती महिलाएंछत्र चढ़ाने ले जाते श्रद्धालु