भगवान बुद्ध के आदर्शों को आत्मसात करें जनता:- डॉ एस पी यादव

 

बलरामपुर :जिले के बॉर्डर से सटे श्रावस्ती बुद्ध स्थली परेड ग्राउंड चाइना मंदिर में अशोक धम्म विजय दशमी व बौद्ध मेला संघ का आयोजन किया गया सम्राट अशोक धम्म विजय दशमी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर धर्मांतरण मेला महोत्सव श्रावस्ती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्य अतिथि में भगवान बुद्ध,बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा राव फुले, माता सावित्री बाई फुले, छत्रपति साहू जी महाराज,वीरांगना झलकारी बाई,ललई सिंह यादव,जगदेव सिंह कुशवाहा आदि महापुरुषों के चित्र का माल्यार्पण करके उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया विशाल मेले को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संविधान विरोधी, आरक्षण विरोधी, दलित, पिछड़ा एवं गरीब विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंको और संविधान की रक्षा के लिए दलितों पिछड़ों गरीबों के मसीहा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनाने की अपील की है मेले में लाखों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब ने पूर्व मंत्री संबोधन की सराहना की है कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि एवं समाजवादी पार्टी बलरामपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्य जी,समाजवादी महिला सभा बलरामपुर की जिला उपाध्यक्ष शिल्पा राज ,सपा बलरामपुर के जिला सचिव रामसजीवन निषाद, जिला सचिव सपा द्वारिका प्रजापति,समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव सपा नेता दुर्गेश दुबे ने भी महापुरुषों के चित्र का माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मेला संघ के आयोजक गण सुभाष चंद्र मौर्य, राम भजन मौर्य,आनंद शील,जिला पंचायत सदस्य सुनील चौधरी,प्रेम चौधरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने मेला कार्यक्रम में कहा कि ऐसे आयोजन से ना केवल सामाजिकता बढ़ती है बल्कि लोगों को एक दूसरे से मिलने एवं सामाजिक सौहार्द कायम करने का भी अवसर मिलता है उन्होंने मेला आयोजक अशोक के प्रति आभार जताते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी है

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *