शिक्षामित्रों का मानदेय न मिलने से त्योहारों पर छाया आर्थिक संकट,
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने सरकार से बजट अवमुक्त करने की मांग की, शिक्षा मंत्री को भेजा मांग पत्र
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
लखनऊ, 10 अक्टूबर 2024: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षामित्रों को त्योहारों के पहले मानदेय न मिलने से वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने इस संबंध में एक मांग पत्र सरकार को भेजा है, जिसमें बेसिक शिक्षा योजना के तहत शिक्षामित्रों के मानदेय का बजट तुरंत अवमुक्त करने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने बताया कि, “दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहार इस माह में हैं, लेकिन पिछले महीने से शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान रुका हुआ है। जनपदों में बजट की कमी के चलते ये स्थिति उत्पन्न हुई है, जिससे हमारे शिक्षामित्र बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हम शासन से विनम्र निवेदन करते हैं कि इस समस्या का समाधान निकालते हुए बजट जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि शिक्षामित्र आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें और त्यौहार मना सकें।”
मिश्र ने आगे कहा कि, “त्योहारों के समय पर वित्तीय समस्याओं से जूझना किसी भी परिवार के लिए मुश्किल भरा होता है। शिक्षामित्रों का मानदेय उनका एकमात्र आय का स्रोत है, और इसका समय पर भुगतान न होना उनके लिए गंभीर संकट खड़ा कर रहा है। सरकार को हमारी मांग पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”
शिक्षामित्र संघ को उम्मीद है कि सरकार इस मामले में तेजी से कदम उठाएगी और शिक्षामित्रों को जल्द ही उनका बकाया मानदेय मिल सकेगा, जिससे वे अपने परिवारों के साथ खुशहाल त्यौहार मना सकें।



