*सोनबरसा स्कूल में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*
*सोनबरसा के बच्चों ने संचारी रोग से बचाव व मतदान के महत्व को चार्ट पेपर पर उकेरा*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में शासन के निर्देशानुसार विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत मीना की दुनिया, मतदान का महत्व, संचारी रोग कारण और बचाव आदि विषय के तहत बच्चों ने पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक किया। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिए ने बच्चों को मीना के बारे में बताया कि मीना एक काल्पनिक पात्र है। मीना कार्य क्रम की शुरुआत यूनिसेफ के द्वारा 24 सितंबर 1994 को बांग्लादेश में की गई थी। मीना एक साहसी, निर्भीक बालिका है जो लैंगिक भेदभाव से लड़ती है। कार्यक्रम के तहत बाल सभा, समाचार पत्र वाचन, शत् प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमन कुमार, ताज मोहम्मद, माधुरी, अर्चना, रूमा ,नंदिनी, शिवम, बृजमोहन, लक्ष्मी, पूनम, उन्नति, संगीता, चांदनी, राजकुमार आदि बच्चों का कार्य सराहनीय रहा। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, देवेंद्र प्रताप, सुरेश कुमार, अनुराधा मिश्रा चक्रवर्ती मौर्य, अमर ज्योति, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।



