वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर //जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्व पदाधिकारी संजय तिवारी को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया हैँ।
संजय तिवारी इंडियन एयर फ़ोर्स के अवकाश प्राप्त सैनिक हैँ जो लगातार समाजवादी विचारधारा के वाहक के रूप मे पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैँ। जिले मे वरिष्ठ समाजवादी नेताओं मे शुमार संजय तिवारी का नाम सपा जिलाध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के रूप मे देखा जा रहा था लेकिन सपा ने पूर्व प्रत्याशी पर भरोसा जताया था जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए संजय ने सपा के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग किया।
संजय तिवारी के सपा जिलाउपाध्यक्ष बनाये जाने पर अनिल कुमार पाण्डेय, पवन जी शुक्ला,रमेश चतुर्वेदी,उमेश चन्द्र मिश्र मदारी, मृत्युंजय तिवारी, के एल यादव, लोरी यादव, इशहाक, जुबेर, अब्दुल्ला, तबरेज,शाहिद अली, दीप कुमार सहित सैकड़ो समजावादियों ने हर्ष जताया है।



