पांच महीने से नहीं लिया राशन तो निरस्त होगा राशन कार्ड: गोंडा जिले में विभाग का सख्त रुख
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। यदि आपने पिछले पांच महीने से कोटे का राशन नहीं लिया है, तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है। खाद्य एवं रसद विभाग ने गोंडा जिले में इस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए कड़ी नजर रखी है। साथ ही, ई-केवाईसी में पिछड़ रहे जिले को लेकर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।

गोंडा जिले में कुल 6,00,241 राशन कार्डधारी परिवार हैं, जिनमें 5,35,262 पात्र गृहस्थी और 64,979 अंत्योदय राशन कार्डधारी शामिल हैं। हाल ही में सरकार के सत्यापन अभियान के तहत मंडल में 8,884 राशन कार्ड निरस्त किए गए, जिनमें गोंडा जिले के भी कई कार्ड शामिल हैं।

सरकार के नियमों के अनुसार, जिन ग्रामीण परिवारों की वार्षिक आय ₹2 लाख से अधिक है, उनके राशन कार्ड स्वतः निरस्त किए जा रहे हैं। गोंडा जिले में ऐसे 8,000 से अधिक राशन कार्ड धारकों की पहचान की गई है।

ई-केवाईसी में पिछड़ रहा गोंडा

देवीपाटन मंडल के चार जिलों – गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में ई-केवाईसी कराने के मामले में गोंडा सबसे पीछे है।

गोंडा: 2616760 यूनिट सदस्यों में से केवल 64.96% ने ई-केवाईसी पूरी की है। यह प्रदेश में 69वें स्थान पर है।
बलरामपुर: 1646742 यूनिट सदस्यों में से 65.11% ने ई-केवाईसी कराई है, जिससे यह प्रदेश में 64वें स्थान पर है।
बहराइच: 67.26% ई-केवाईसी के साथ यह जिला प्रदेश में 47वें स्थान पर है।
श्रावस्ती: यहां 74.76% यूनिट सदस्यों ने ई-केवाईसी पूरी की है, जिससे यह प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।

डिप्टी कमिश्नर फूड विजय प्रभा ने बताया कि गोंडा जिले में ई-केवाईसी की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी रोजाना समीक्षा की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी को भी यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि पात्र लाभार्थी ही सरकारी योजनाओं का लाभ लें।

विभाग ने अपील की है कि राशन कार्डधारक अपनी आय और दस्तावेज सही रखें। जो लोग पात्र नहीं हैं, वे स्वयं अपने राशन कार्ड जमा कर दें, ताकि योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *