प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*👉जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनरों का हुआ प्रशिक्षण*

बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सकुशल संपन्न कराये जाने को लेकर जिला पंचायत सभागार में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए ई०वी०एम० एवं सामान्य मास्टर ट्रेनरों प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली व जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर के निर्देशन में प्रशिक्षण हुआ। जिसमें मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया।
संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में मास्टर ट्रेनर्स के ज्ञान एवं दक्षता का सीधा प्रभाव निष्पक्ष एवं निर्वाध निर्वाचन संपन्न पर पड़ता है, इसलिए आवश्यक है कि मास्टर ट्रेनर निर्वाचन संबंधी छोटी से छोटी जानकारी प्रशिक्षण में प्राप्त करें तथा मतदान दलों सहित अन्य प्रशिक्षणों में उसका उपयोग स्वयं करें तथा प्रशिक्षणार्थियों को भी सिखाएं।
निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान दल को मतदान सामग्री की पैकिंग, सामग्री वितरण, मतदान दलों को मतदान केंद्र में पहुंचाने, मतदान पूर्व एवं मतदान दिवस की तैयारी, अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतगणना तथा मतदान के दौरान आने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में स्पष्ट जानकारी होना आवश्यक है। यह जानकारी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण अधिकारी इंजीनियरिंग अभिषेक मणि त्रिपाठी के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *