गोण्डा: सड़क निर्माण में खामियां, 69 लाख की परियोजना में गुणवत्ता की अनदेखी
Gonda News :
गोण्डा। विकासखण्ड परसपुर में बेलसर-परसपुर मुख्य मार्ग से धमरैया डीहा तक की सड़क, जिसकी लम्बाई लगभग 3 किमी है, के पुनः डामरीकरण का कार्य 69 लाख रुपये की लागत से विगत 6 माह पूर्व पूरा किया गया था। लेकिन सड़क निर्माण में पटरियों की मरम्मत और गुणवत्ता में बड़ी अनदेखी की गई है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के अनुसार, पहले सड़क पर पतली गिट्टी बिछाई गई थी, लेकिन हाल ही में मोटी गिट्टी डाली गई है। इसके साथ ही, सड़क पर आवश्यक प्रकरण का प्रयोग न होने के कारण, सड़क ऊंची-नीची हो गई है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस निर्माण में कथित तौर पर बजट का अपव्यय भी हुआ है।
इस मामले में अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड-2, लोक निर्माण विभाग, गोण्डा को अधीक्षण अभियन्ता द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह सड़क और पटरियों को सही कराते हुए की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों सहित संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत करें।



