*सड़क पर उतरे सांसदों के निलंबन पर क्षुब्ध कॉग्रेस नेता*
*निलंबन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा*
Gonda News ::
देश की भाजपा सरकार द्धारा संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित कर विधयेक पारित करने के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीआरओ महोदय के माध्यम से दिया गया।
ज्ञात हो की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अपील पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेस जनों द्वारा लोकतंत्र की हत्या और तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्देश प्राप्त हुआ था इसी कड़ी में गोंडा के कांग्रेस जनों ने जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर लोकतंत्र की स्थापना सुनिश्चित करने की मांग की। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान सेवादल अध्यक्ष प्रदुम्न शुक्ला, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुभाष पांडे जिला उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी रमन ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, वेद प्रकाश सिंह, धर्मराज सिंह, दिलीप वर्मा वरिष्ठ नेता जमील खान अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष वसीम खान ,जर्निल हयात सभासद शाहिद अली कुरेशी, आमिर अंसारी ,फरीद खान अवधेश तिवारी, अविनाश मिश्रा , अब्दुल्ला, मंजूर अहमद, अर्जुन वर्मा, शिवेंद्र शर्मा, विवेक गिरी,राज कुमार शुक्ल ओम प्रकाश सोनकर, संदीप मिश्र, अब्दुल सलीम, हसन रैनी, मंजूर अहमद सहित सैकडों कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।



