एससीपीएम ग्रुप ऑफ हास्पिटल एंड एजूकेशन ने लगाया बड़े मंगल पर भंडारा
जुटे श्रद्धालुओं में किया गया प्रसाद का वितरण
डॉ ओएन पांडे, अलका पांडे, अजिताभ दुबे, धीरज दुबे समेत संस्थान के प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
।।पवन तनय संकट हरन ; मंगल मूरति रूप।।
।।राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।
महाबली हनुमान के भजन कीर्तन और जयकारों के साथ भंडारे और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार के अवसर पर एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हास्पिटल एंड एजुकेशन, गोण्डा के हारीपुर कैम्पस में किया गया । इस उपलक्ष्य पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. ओएन पाण्डेय ने हनुमान जी आरती उतारी। धूप , दीप, अर्पण कर भंडारे एवं प्रसाद वितरण का शुभारंभ कर हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष अलका पाण्डेय, संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पाण्डेय , संस्थान के निदेशक अजिताभ दूबे एवं संस्थान के प्रशासक धीरज कुमार दूबे ने भी माल्याणपर्ण कर हनुमान जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में आसपास के तमाम भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर हनुमान जी का वंदन किया। समस्त हनुमान भंक्तजनों एवं देशवासियों को एस.सी.पी.एम. ग्रुप आफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन की ओर से ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार की बहुत बधाई दी गई।



