गोंडा में सत्य साईं बाबा का प्रेम प्रवाहिनी रथ पहुंचा अंतिम पड़ाव, भजन-आरती और पौध वितरण से गूंजा आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
विगत कई दिनों से प्रदेशभर में भ्रमण कर रहा भगवान श्री सत्य साईं बाबा का प्रेम प्रवाहिनी रथ सोमवार को गोंडा जनपद में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा। ग्राम पुरे शिवा बख्तावर स्थित प्रताप पैलेस में प्रातः 5 बजे ओमकारम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान बाबा के भजन, दर्शन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

भक्ति यात्रा के अगले चरण में रथ ने बड़गांव होते हुए खरगूपुर की ओर प्रस्थान किया। बड़गांव पहुंचने पर संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों राम आशीष मिश्रा, श्याम सुंदर तिवारी, प्रोफेसर श्रवण श्रीवास्तव, उमंग श्रीवास्तव समेत सैकड़ों साईं भक्तों ने नारियल फोड़कर और आरती उतारकर रथ का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से मौसमी और स्थायी पौधों का वितरण किया गया। इसमें गुलदऊदी, गुल मेहंदी, चांदनी, बौगेनवेलिया सहित कई प्रजातियों के पौधे श्रद्धालुओं और उपस्थित जनमानस को भेंट किए गए। पौधे प्राप्त करने वालों में खरगूपुर, बेलसर, गोंडा, मोकलपुर, इटियाथोक, लौवाटेपरा आदि क्षेत्रों से आए भक्त शामिल रहे।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रेम प्रवाहिनी रथ खरगूपुर के लिए रवाना हो गया। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, सेवा और प्रकृति संरक्षण का अद्भुत संदेश देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *