गोण्डा को राजधानी से कम नहीं मानते सूरज सिंह, “चाय गरम” कैफे का किया शुभारम्भ

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने रविवार को नगर में सेकेंड वाइफ रेस्टॉरेंट श्रृंखला के अंतर्गत “चाय गरम” कैफे का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में नगर के विशिष्टजन मौजूद रहे।

शुभारम्भ अवसर पर सूरज सिंह ने कहा कि “अपना गोण्डा राजधानी लखनऊ से कम नहीं है।” उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि आज गोण्डा में बेहतर चिकित्सक, वकील, आर्किटेक्ट, शॉपिंग सेंटर, होटल, रेस्टॉरेंट और कैफे मौजूद हैं। हालांकि अभी भी यहां विश्वविद्यालय, सीवर-जाम से बचाव की व्यवस्था, जलभराव से छुटकारा, बड़े रोजगार अवसर, जनेश्वर मिश्र-लोहिया जैसा पार्क और इकाना जैसा स्टेडियम जैसी जरूरतें अधूरी हैं।

सपा नेता ने समाजवादी सरकार (2012–2017) की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और स्व. पंडित सिंह के प्रयासों से जिले को लखनऊ-जरवल-गोण्डा फोरलेन, पांच बड़ी सड़कें, लगभग 50 बड़े पुल, 70 हजार बच्चों को लैपटॉप, 50 हजार महिलाओं को समाजवादी पेंशन, 102 और 108 एम्बुलेंस सेवा, डायल 100, इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, लोहिया आवास और जनेश्वर मिश्र ग्राम जैसी सौगातें मिलीं।

उन्होंने विश्वास जताया कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गोण्डा की अधूरी जरूरतों को पूरा किया जाएगा और जिले को और गौरवशाली बनाया जाएगा।

इस मौके पर सूरज सिंह ने यश इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक एवं व्यापार सभा सपा-गोण्डा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में रणजीत बबलू, फहीम पप्पू, शिव सम्पत, रनंजय सिंह, यश प्रताप, ऋषिकेश पाठक, जगदीश रैतानी, भूपेंद्र आर्या, बिक्कू सिंह, संजय साहू, लाल चंद गौतम, अंश प्रताप, मेराज अहमद, सचिन सत्येंद्र, एडवोकेट आनंद शुक्ल, शैलेश मिश्रा, फारुख अली, विकास मोदनवाल, शिवा, आशीष, परवल तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *