18 सूत्री मांग माने जाने पर अड़ा शिक्षक संगठन
माँगों के नहीं माने जाने पर आंदोलन को देंगे धार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता*
Gonda News ::
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में दूसरे दिन मंगलवार को भी ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहा गोण्डा से किसी भी शिक्षक ने अपनी उपस्थिति ऑनलाइन नहीं दर्ज कराया । इसके लिए अपने-अपने स्तर से जनपद के समस्त शिक्षक संघ जबरदस्त विरोध कर रहे हैं संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय एवं महामंत्री अजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रान्तीय संगठन के निर्देश पर आज भी समस्त शिक्षक पदाधिकारी एवं शिक्षक तथा शिक्षिकाओं कर्मचारियों शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री सुरेश कुमार सिंह एवं प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ला ने आवाह्न किया कि हमारी 18 सूत्रीय मांगे जब तक नहीं पूरी हो जाती हैं या प्रान्तीय नेतृत्व से कोई सार्थक वार्ता नहीं हो जाती है तब तक पूरे प्रदेश में इसका विरोध प्रदर्शन एवं समय-समय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा प्रान्तीय संयुक्त मंत्री सुशील कुमार संगठन के साथ मिलकर मांगे पूरी होने तक आंदोलन को चलने का आवाह्न किया जनपद के शिक्षक डिजिटल उपस्थिति से कदापि नहीं परेशान है बल्कि केवल शिक्षक पर ही सरकार का अविश्वास करना उचित नहीं है जब कि उनके सुविधाओं के नाम पर कुछ न देना सबसे बड़ा कारण है। जनपद के 80% विद्यालय प्रधानाध्यापक विहीन हैं इंचार्ज प्रधानाध्यापक से काम चलाया जा रहा है जनपद में 150 विद्यालय अध्यापक विहीन हैं जिसमें शिक्षकों को संबद्ध करके शिक्षण कार्य किया जा रहा है इसके लिए पदोन्नति होना नितांत आवश्यक है जो विभाग नहीं कर रहा है। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से पहले विलम्ब हो जाने पर शिक्षक क्या करेगा अथवा विभाग उसके साथ क्या करेगा उसका कोई निर्देश अभी तक नहीं प्राप्त है जनपद के मण्डल कोषाध्यक्ष श्री संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमको केवल पढ़ाने दिया जाए अन्य कार्य हमसे न कराया जाए जनपदीय कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की अध्यापक दूर दराज के क्षेत्र मैं कार्यरत हैं उनका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति उनके लिए घातक हो सकती है जिला अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने बताया के आंदोलन देर तक खिंच सकता है 11 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आवाह्न किया गया है बी0यस0ए0 ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी एवं जनपद के समस्त शिक्षक शामिल होंगे इसी प्रकार जिला पंचायत सभागार के सामने बने हुए टिन शेड के नीचे 15 तारीख को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा उसमें भी जनपद के समस्त शिक्षकों का आवाह्न किया गया है जिसमें सभी कर्मचारी शिक्षा मित्र अनुदेशक एवं सहयोगी संगठन शामिल रहेंगे। यदि विभाग ने हमारी बातों को नहीं माना तो प्रान्तीय नेतृत्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा उसके बाद भी यदि कोई समाधान न निकला तो लखनऊ में महानिदेशक कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रस्तावित है सरकार तथा विभाग को पहले प्रान्तीय नेतृत्व के साथ बैठकर बेसिक शिक्षा परिषद के बैठक में पास कराए बिना ऑनलाइन उपस्थिति जबरदस्ती थोपने के अतिरिक्त और कुछ नहीं है इससे प्रदेश के शिक्षक आन्दोलित एवं आक्रोशित हैं।आज के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में असगरअली
अतुल मालवीय, कृष्ण किशोर यादव, विमलेश बहादुर सिंह, जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, अमरेन्द्र सिंह, देव प्रकाश पाण्डेय, तोताराम पाण्डेय, चंद्र किशोर वर्मा, सुशील कुमार मिश्रा, मनोज कुमार शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, भगवान प्रसाद पाण्डेय, अमित पाण्डेय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, गिरजा शंकर पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह, सत्येन्द्र मिश्रा, भुजंग प्रसाद, दिलीप सिंह राठौर, श्याम नारायण चतुर्वेदी, रवि कुमार तिवारी, साकेत मिश्रा, देव प्रकाश पाण्डेय, बाल मुकुंद पाण्डेय, राम शंकर मिश्रा, अजय कुमार शुक्ला, रीता मिश्रा, वन्दना शुक्ला, सुषमा पाठक, संजय सिंह, लवकुश शुक्ल तथा हरिवंश कुमार पाण्डेय एवं नगर क्षेत्र मे आनन्द सिंह एवं अफ़सा परवीन के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति का सम्पूर्ण बहिष्कार किया गया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ गोण्डा के जिला मीडिया प्रभारी यशवन्त पाण्डेय ने बताया तथा उन्होंने कहा कि यह बहिष्कार आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा।



