प्रो. मंशाराम वर्मा बने समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एम.पी. सिंह पटेल ने श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. मंशाराम वर्मा को समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अनुमोदन के बाद की गई।

9 दिसंबर 2024 को प्रदेश मीडिया प्रभारी और महासचिव डॉ. भूपेंद्र मायचा ने नव मनोनीत पदाधिकारियों के पत्र जारी किए।

प्रो. वर्मा शिक्षक हितों के लिए महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर प्रदेशभर के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। महाविद्यालय में उनके स्वागत के दौरान शिक्षकों ने माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर खुशी व्यक्त की।

प्रमुख रूप से प्रो. राम समुझ सिंह, डॉ. बैजनाथ पाल, डॉ. वी.सी.एच.एन.के. श्रीनिवास राव, डॉ. परवेज खान, डॉ. मनीष मोदनवाल, प्रो. अमन चंद्रा, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. अवधेश वर्मा, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. अभिक सिंह, डॉ. अरुण वर्मा, डॉ. अच्युत शुक्ला, प्रो. राजीव अग्रवाल, प्रो. विनोद प्रताप सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. धर्मेंद्र शुक्ला, प्रो. शिवशरण शुक्ला, प्रो. संजय पांडेय, प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉ. रंजन शर्मा, डॉ. शिवराम यादव, डॉ. संत राम पाल, डॉ. संतलाल, डॉ. अनुपम प्रकाश, प्रो. किशुन वीर, प्रो. आशा गुप्ता, डॉ. शरद वर्मा, प्रो. ओ.पी. चौधरी, प्रो. विश्वनाथ वर्मा, डॉ. लोहंस कल्याणी, डॉ. नीरज यादव, प्रो. संदीप श्रीवास्तव, डॉ. आलोक वर्मा, प्रो. अभय सिंह, प्रो. बी.पी. सिंह, डॉ. अर्पित यादव, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. शशिकांत यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

प्रो. वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करने वाला वर्ग है और वह शिक्षकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने समाजवादी शिक्षक सभा से प्रदेश के अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने के अभियान को प्राथमिकता देने की बात कही।

उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों को शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *