🔴 *एक दिवसीय मंडलीय कार्यशाला का होगा आयोजन*
⚫ *कमिश्नर करेंगे मंडलीय कार्यशाला का शुभारंभ*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
*गोण्डा, 03 अक्टूबर, 2024* – आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा कल शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार गोंडा में 10 बजे से आयोजित मंडलीय कार्यशाला का उद्घाटन किया जाएगा। इस मंडलीय कार्यशाला में समावेशी शिक्षा की गतिविधियों पर चर्चा कर समावेशी शिक्षा कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाए जाने तथा समावेशी शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। मंडलीय कार्यशाला में मंडल अंतर्गत जनपदों के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वय, खंड शिक्षा अधिकारी, स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्थानीय स्तर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।



