प्रदेश के 20 शिक्षकों का हुआ है चयन, शिक्षक राखाराम को मिली जगह
गोंडा का डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग प्वाइंट शामिल हुआ उद्गम पोर्टल में
शैक्षिक गतिविधियों को साझा करने का एक डिजिटल मंच है उद्गम पोर्टल
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News : राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त जिले के शिक्षक राखाराम गुप्ता का चयन शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उद्गम में किया गया है। प्रदेश भर के 20 शिक्षको में एक नाम श्री गुप्ता का भी है।
एससीआरटी लखनऊ के तत्वाधान में ‘उद्गम’ पोर्टल का विकास किया जा रहा है। यह पोर्टल शिक्षकों के नवाचारों और श्रेष्ठ शैक्षणिक प्रक्रियाओं को साझा करने का एक डिजिटल मंच है। ‘उद्गम’ का उद्देश्य प्रदेशभर में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु शिक्षकों के नवाचारों को पहचान और बढ़ावा देना है। इसी क्रम में प्रदेश के 20 शिक्षकों और प्रवक्ताओं का चयन किया गया है, जिनमें गोंडा जिले से डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग प्वाइंट भी शामिल हुआ है।
डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग प्वाइंट की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। यह कार्यक्रम विद्यालय समय के बाद गाँव के मध्य शाम 6 बजे से 8 बजे तक संचालित होता है। इसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक वीडियो दिखाकर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, स्कूलों में अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करना, बच्चों की नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने डिजिटल कम्युनिटी लर्निंग प्वाइंट के चयन पर बधाई देते हुए इस पहल को सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि अब विकासखंड हलधरमऊ के हर क्षेत्र में इस प्रकार की पहल चलाई जाएगी।
डायट प्रवक्ताओं ज्ञान बहादुर, अमित कुमार मिश्रा, संदीप कुमार, मोहम्मद शरीफ, वीर बहादुर सिंह, एआरपी मोहम्मद इरफान, मनोज कुमार, अनिल कुमार, शिक्षिका सरोज यादव, अरुणा द्विवेदी, शिक्षक हेमंत कुमार, प्रिया सिंह और शिवसागर ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास जिले में शिक्षा की दिशा में एक नई प्रेरणा देगा।



