धान की रोपाई से पहले किसानों को बड़ी राहत: जिले की सभी सहकारी समितियों में पहुंची खाद, शुरू हुआ वितरण, अफसर कर रहे सघन निगरानी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, प्रमुख संवाददाता।
धान की रोपाई का मौसम चल रहा है और इस वक्त सबसे बड़ी जरूरत किसानों को खाद की होती है। ऐसे में गोंडा जनपद के किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिले की सभी सहकारी समितियों में आवश्यक मात्रा में यूरिया, डीएपी और अन्य खाद्य उपलब्ध करा दी गई है। अब किसानों को खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, वितरण की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है।
खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने इस बार खाद वितरण की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सख्त व्यवस्था लागू की है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता रवि शंकर चौधरी स्वयं इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिले की सभी सहकारी समितियों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिदिन खाद वितरण की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट भेजें, ताकि किसी भी समिति में खाद संकट की स्थिति पैदा न होने पाए।
समिति सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी
हर सहकारी समिति पर समिति सचिव को वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। वे किसानों को पंजीकरण के आधार पर खाद दे रहे हैं। किसान पहले से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। समितियों पर खाद का पर्याप्त भंडारण है, जिससे मांग के अनुरूप तत्काल वितरण किया जा रहा है।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क, किसानों को राहत
खाद वितरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है। अफसरों का कहना है कि इस बार किसी भी समिति में खाद की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। सभी डीलरों और समिति सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित दर पर ही खाद का वितरण करें।
सहायक आयुक्त सहकारिता रवि शंकर चौधरी ने बताया कि,
“धान की रोपाई का समय संवेदनशील होता है। किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए हमने खाद वितरण व्यवस्था को अपनी निगरानी में लिया है। सभी समितियों से हर दिन रिपोर्ट ली जा रही है और जरूरत के अनुसार भंडारण कराया जा रहा है।”
खाद की उपलब्धता से किसानों में खुशी
जिले के विभिन्न ब्लॉकों के किसानों ने बताया कि इस बार समितियों पर समय से खाद मिल रहा है और उन्हें राहत महसूस हो रही है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार वितरण व्यवस्था ज्यादा बेहतर और व्यवस्थित है।
प्रमुख बिंदु:
- जिले की सभी समितियों में पर्याप्त खाद की उपलब्धता
- वितरण की प्रक्रिया में समिति सचिवों की तैनाती
- सहायक आयुक्त सहकारिता कर रहे सघन निगरानी
- प्रतिदिन की रिपोर्ट पर आधारित नियंत्रण व्यवस्था
- किसानों को समय से खाद मिलने से रोपाई कार्य में तेजी
धान की रोपाई के इस महत्वपूर्ण समय में खाद की उपलब्धता और प्रशासन की सतर्कता से जिले भर के किसानों को बड़ी राहत मिली है। अब उम्मीद की जा रही है कि कृषि कार्य बिना किसी रुकावट के सुचारु रूप से आगे बढ़ेगा।



