शिव महापुराण कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों का दिव्य वर्णन, पार्थिव रुद्राभिषेक से गूंजा शिवमय हुआ माहौल
– रवि शंकर महाराज ने किया भक्तों को भावविभोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। नगर के बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लॉन में आयोजित सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों के पूजन और शिव महापुराण कथा का भव्य समापन बुधवार को हुआ। श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति एवं पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया शाखा गोंडा के संयुक्त तत्वावधान में यह धार्मिक आयोजन सात दिवस तक चला।
अंतिम दिन प्रातः 6 बजे से पार्थिव शिवलिंगों पर दूध, गन्ने व कुश मिश्रित जल से रुद्राभिषेक किया गया। यह विशेष पूजन रोग निवारण व आध्यात्मिक कल्याण हेतु किया जाता है। रुद्राभिषेक के बाद सभी भक्तों ने हवन-पूजन में सहभागिता निभाई। पूर्णाहुति एवं आरती के उपरांत प्रसाद वितरण भी हुआ।
कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों का हुआ अलौकिक वर्णन
मंगलवार की संध्या को आयोजित अंतिम दिवस की कथा में परम श्रद्धेय श्री रविशंकर जी महाराज (गुरु भाई जी) ने 12 ज्योतिर्लिंगों की महिमा का अत्यंत सुंदर वर्णन किया। कथा स्थल पर उज्जैन से आई महाकाल की विराट झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायिका बंकू सिस्टर्स के सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। वातावरण पूर्णतः शिवमय हो गया।
शिवा पंडित व राघव पंडित ग्रुप ने किया मंच सज्जा व कोरस संचालन
कथा स्थल की सुंदर सज्जा व सुमधुर संगीत व्यवस्था शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप द्वारा की गई थी, जिसने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया।
मुख्य यजमान की भूमिका में रहे आरती सोनी और संतोष सोनी
पूरे आयोजन में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं श्री संतोष सोनी रहे। कथा के अंतिम चरण में आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।
कथा में इन श्रद्धालुओं ने दी सक्रिय सहभागिता:
संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, संजय रस्तोगी, दीपक मराठा, गोविंदा महाराज, देवेंद्र सोनी, आयुष सोनी, दिलीप मिश्रा, माया सोनी, कनक लता सोनी, निहारिका रस्तोगी, वंदना रस्तोगी, आशा रस्तोगी, आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी, ममता सोनी, रंजना सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
यह सात दिवसीय आयोजन नगरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बना रहा, जिसमें भक्ति, संगीत, ज्ञान और साधना का समागम देखने को मिला।



