**सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स ने लम्बित सेवा संबंधी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 7 अगस्त बुधवार को देवीपाटन मंडल में अपनी लम्बित सेवा संबंधी मांगों के समाधान के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के सदस्यों ने जिला पंचायत सभागार के सामने टिन शेड में धरना दिया और इसके बाद नारेबाजी करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व इंजीनियर राम चन्द्र, इंजीनियर राम सम्भार, और इंजीनियर पंकज शर्मा ने किया। उनके साथ इंजीनियर मंगल राम, इंजीनियर जितेन्द्र कुमार, पीयूष कुमार, भारत भूषण भारती, संदीप कुमार, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, आशीष कुमार, राजकुमार, सुजीत मेहता, नारायण मिश्र, राहुल चौधरी, सत्य प्रकाश, विवेक कुमार, पंकज वर्मा सहित अन्य कई सदस्य भी मौजूद रहे।
इस दौरान, संघ के प्रतिनिधियों ने मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा, जिसे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में उन्होंने पदोन्नति, स्थायीकरण, ज्येष्ठता निर्धारण, विकलांगता दर्ज कराने और चरित्र पंजिकाओं के लंबित मुद्दों पर नाराजगी व्यक्त की। संघ के अनुसार, इन समस्याओं का समाधान न होने के कारण सदस्य लंबे समय से परेशान हैं और इस स्थिति ने सरकार की छवि को भी प्रभावित किया है।
संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन में गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, और श्रावस्ती जिलों के संघ के सभी सदस्य शामिल थे।



