सीएचसी पंडरी कृपाल में एएनएम कर्मियों ने जमकर किया  प्रदर्शन
सीएमओ से स्थानांतरण की मांग की, सौंपा ज्ञापन
शोषण और वेतन कटौती का अधीक्षिका पर मढ़े आरोप, अधीक्षिका ने सिरे से किया खारिज
सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और एएनएम ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
शोषण से बचाने की मांग की, कहा कि या तो अधीक्षक का तबादला करें या फिर कार्मिकों को अलग करें तबादला
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी कृपाल में कार्यरत एएनएम कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में अधीक्षिका पर शोषण, अमर्यादित भाषा के प्रयोग और वेतन में अनावश्यक कटौती के गंभीर आरोप लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने शाम को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की।
प्रदर्शन कर रही एएनएम कर्मियों ने आरोप लगाया कि वे पूरी निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रही हैं, फिर भी उन्हें मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टीबीआई भुगतान, कुष्ठ एवं फाइलेरिया अभियानों के मानदेय सहित अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा, अधीक्षिका द्वारा दिन में दो बार ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का दबाव बनाया जाता है, और नेटवर्क समस्या के चलते यदि कोई कर्मचारी जुड़ नहीं पाता, तो उसका वेतन काट लिया जाता है। प्रदर्शनकारी एएनएम कर्मियों ने यह भी बताया कि आकस्मिक अवकाश लेने पर पोर्टल पर स्वीकृति नहीं मिलती, जिससे उन्हें जबरन ड्यूटी पर रहना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधीक्षिका का व्यवहार अपमानजनक है, जिससे कार्य करना मुश्किल हो गया है। आक्रोशित एएनएम कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की कि उन्हें सीएचसी पंडरी कृपाल से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। उनका कहना है कि इस शोषणपूर्ण माहौल में कार्य करना असंभव हो गया है। प्रदर्शन में अंजनाएकता वर्मा, रंजना श्रीवास्तव, रुचि शुक्ला, ममता, रेखा पांडे, साधना, नेहा वर्मा, प्रीती, लाल पति, श्वेता, हेमलता वर्मा, विनीता पाठक, मानकी वर्मा, अमरावती, इन्दू, स्नेहा, पूजा यादव, शशि प्रभा सिंह, रेनू सिंह आदि रही। श्रीवास्तव, रेनू प्रिया यादव, हेमलता वर्मा, शशि प्रभा, किरन, मालती, शोभा, शांति सहित कई अन्य एएनएम कर्मी शामिल रहीं। वहीं, सीएचसी अधीक्षिका डॉ पूजा जायसवाल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को केवल विभागीय नियमों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हैं और उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी एएनएम कर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगी।

व्यथा सुनाती हुई कर्मचारी देखिए वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *