वरिष्ठ संवाददाता,प्रदीप मिश्रा
गोंडा:शासन के अहवान पर जिले के पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
पौधरोपण करने और वृक्षों की कटान रोकने पर हम सभी को केन्द्रित होना होगा। उन्होंने सींएचसी पर विभागीय स्टाफ के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इसके बाद सघन पौधरोपण किया गया। सीएमओ कार्यालय परिसर मे भी सीएमओ डा रश्मि वर्मा ने पौधरोपण किया इसके बाद कार्यालय स्टाफ ने पौधरोपण किया और लगाए जा रहे पौधों को बड़ा होने तक देखरेख करने का संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक, एसीएमओ आदि रहे।



