सीडीओ ने किया विकास भवन स्थित सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण
फाईलों का रखरखाव और साफ सफाई रहा निरीक्षण का केंद्र बिंदु
विभागीय योजनाओं के संचालन की भी निरीक्षण के दौरान ली टोह
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
सीडीओ अंकिता जैन ने शुक्रवार को विकास भवन स्थित जिला स्तरीय विभागीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग मे फाइलों के रखरखाव, कर्मियों की उपस्थिति की जांच भी की। कर्मचारियों को उन्होंने विभागीय कार्यो के निपटान में तेजी लाने के निर्देश दिए
सीडीओ ने बाल विकास विभाग का निरीक्षण किया, कर्मियों से चल रहे विभागीय योजना की पूछताछ कर उनके कार्यशैली की टोह ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या से सीडीओ ने शासन की योजनाओं के प्रगति के बारे में जाना। कार्यालय कर्मचारी इमरान अली, सरोज तिवारी आदि से भी जानकारी ली।
सीडीओ ने पंचायत राज विभाग पहुंच वहां के स्वच्छता विभाग को देखा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे से विभागीय योजनाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही राज्य वित्त की योजनाओं के प्रगति के बारे में पूछा। सीडीओ ने ग्रामीण अंचलों की स्वच्छता पर जोर दिया। सीडीओ ने ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास विभाग, पर्यटन, विकलांग कल्याण विभाग, कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम, शहरी आजीविका मिशन के विभाग डूडा पहुंचकर, वहां के कार्यालयों के साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। सीडीओ अंकिता जैन ने निर्वाचन, आरईएस, पशुपालन, लघु सिंचाई, मत्स्य पालन विभाग का निरीक्षण भी किया। सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग के अलावा, रेशम, अल्प संख्यक विभाग, अर्थ एवं संख्या विभाग, पिछड़ा वर्ग, नेडा, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहकारिता विभाग के सहायक निबन्धक अशोक मौर्य, पर्यटन विभाग की वंदना पांडे, चाइल्ड हेल्प लाइन के अफसर आशीष मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव आदि रहे।



