प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

आईसीडीएस परिवार गोंडा ने की भाव भीनी विदाई

Gonda News :
जनपद के झंझरी ब्लॉक में कार्यरत सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम का चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत अमेठी जनपद में ट्रांसफर हो गया । सीडीपीओ के पद पर चयनित होकर धर्मेंद्र पहली ज्वाइनिंग के रूप में गोंडा जनपद आए और पिछले 7 वर्ष 4 माह के अपने शानदार कार्यकाल के दौरान उन्हें गोंडा जनपद ने अतुलनीय प्यार दिया ।


स्थानांतरण की खबर आते ही पूरे आईसीडीएस परिवार में अपने साथी से बिछुड़ने का गम फैल गया परंतु सरकारी सेवा का यह एक अंग होता है बुधवार को विकास भवन में जिला कार्यक्रम कार्यालय में सीडीपीओ धर्मेंद्र के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य सहित जनपद के सभी सीडीपीओ, लिपिक,मुख्य सेविका , ब्लॉक को ऑर्डिनेटर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी इस भावभीने पल में उपस्थित रहे। बता दें की सीडीपीओ धर्मेंद्र गोंडा जनपद के 8 ब्लॉक में सीडीपीओ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं साथ की साथ 3 बार जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में भी विभाग को अपनी सेवा दी ।
पिछली बार लगभग 1 वर्ष वो जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर रहे इस दौरान ब्लॉक ,जनपद ही नहीं मंडल स्तरीय कार्यक्रम एवं आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन किया ।
खिलौना बैंक उनके द्वारा स्थापित किया गया एक अभिनव प्रयोग रहा ।
विदाई के दौरान सभी लोगों ने अपने अपने विचार साझा किया साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की ।
धर्मेंद्र जी ने सभी को साथ निभाने सुख दुख में परिवार की तरह रहने के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप मिश्र, इस्लाम खान उपस्थित रहे उन्होंने धर्मेंद्र जी को एक बेहतरीन अधिकारी बताया तो वहीं डीपीओ मनोज जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी ।कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने किया । सीडीपीओ महेंद्र वर्मा, नंदिनी घोष,नीतू रावत, वंदना, यदुर्गेश गुप्ता , लिपिक प्रबोध शेखर, रंजीत, सौरभ , लालमन, प्रदीप पांडे, अशोक, अंकिता, गरिमा, शकुंतला, सरोज तिवारी, डीसी राजकुमार,अमित, इमरान अली l,रियाज, नंद कुमार, अतुल कुमार सिंह, सतीश, विवेक, आरप्रीतम ,परेश, कालिका, शिवपूजन, रामफेर,अमरेश आदि उपस्थित रहे ।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *