गोण्डा में “सुर-मिलाप” संगीतमयी शाम, गीत-संगीत से बंधा समां
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
एम वी म्यूज़िकल ग्रुप की ओर से एक शाम अपनों के नाम “सुर-मिलाप” नामक संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार संत व्यक्तित्व महाराणा प्रताप ‘राही’ के आवास पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. श्यामसुंदर तिवारी, अपर आयुक्त टैक्स ने दीप प्रज्वलन कर किया।
गायक मोनू सिंह और देवेंद्र कुमार ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए भक्तिमयी माहौल बनाया। इसके बाद अनंतराम अनुरागी और तिलकराम साहिल ने अपने भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
“सुर-मिलाप” संध्या में अयोध्या से आए मदन गोपाल मौर्य, विजय कुमार श्रीवास्तव और ब्रजेश श्रीवास्तव ने सुरों का जादू बिखेरा। वहीं, जनपद के डॉ. दिनेश श्रीवास्तव, अनमोल और प्रकाश चंद्र अग्निवेष ने सदाबहार गीतों की बौछार कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वाद्ययंत्रों की सुरलहरियों ने भी समां बांधा। ढोलक पर मनीष श्रीवास्तव, सीनियर कीबोर्डिस्ट सलमान, कीबोर्डिस्ट सजल श्रीवास्तव और गिटारवादक शिवपूजन ने संगीत का अद्भुत संगम पेश किया।
संयोजक प्रमोद नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि “सुर-मिलाप” का उद्देश्य संगीत ज्ञान को आपसी साझा कर नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. श्यामसुंदर तिवारी, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पी.पी. यादव, अयोध्या के मदन गोपाल मौर्य व विजय श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप राही, अनंतराम अनुरागी और अधिवक्ता राम फेर प्रजापति को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।



