सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने का दिया संदेश
सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर से गांधी पार्क तक निकाली मतदाता जागरूकता रैली
इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा के छात्र-छात्राओं ने मतदान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से बच्चों ने जनता से अपने मताधिकार का 100 प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की।
सेंट जेवियर्स के छात्रों ने इस रैली को विद्यालय से शुरू किया और एलबीएस चौराहे से होते हुए गांधी पार्क तक गए और जनता को मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया।
स्कूल के छात्र – छात्राओं ने रैली में चुनाव को लेकर जागरूकता वाले कई नुक्कड़ नाटक,गायन तथा भाषण आदि के माध्यम से अभियान को सफल बनाया। बच्चों ने रैली में सड़क किनारे सभी दुकानदारों, रिक्शा वालों तथा आने जाने वाले आम जनता से पूर्ण मतदान करने की अपील की। बच्चों ने ‘देश तरक्की तभी करेगा हर वोटर जब वोट करेगा ‘,लोकतंत्र की सुनो पुकार मत खोना अपना अधिकार’, वोट है हमारा अधिकार नहीं करेंगे इसे बेकार’, आदि नारों के साथ जन-जन को जागरूक किया। जनता ने बच्चों के इस प्रयास को बहुत ही सराहनीय बताया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करेंगे। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में एलबीएस महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता आर बी सिंह बघेल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों को पूर्ण मतदान कराने के लिए संकल्प दिलवाया तथा उन्हें इस प्रयास के लिए सराहना की। इस रैली में प्रत्यूष राज सिंह,श्रेया द्विवेदी, अनुपमा,आंचल यादव, शौर्य प्रताप, शगुफा,मोहम्मद अक़दस,आराध्या पांडे, तेजस्वी,अंकिता,अनुष्का, मनस्वी, अनन्या सिंह आदि का योगदान सराहनीय रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या जीन आनंदम ने मतदान को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रम के लिए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस रैली में खेल शिक्षक गौरव उपाध्याय, ममता श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह कलहंस, साक्षी सिंह तथा वात्सल्य सिंह आदि शिक्षक और शिक्षकाओं ने मतदान जन जागरुकता को लेकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।



