प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
बुधवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने शिक्षको, अभिभावकों, ग्राम वासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जागरुकता रैली निकाली। रैली में ग्राम वासियों में रवीन्द्र कुमार, सरोज देवी, संवारी देवी, मनीषा देवी, सावित्री देवी के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।बच्चों ने अपने हाथों में स्वानिर्मित पोस्टर लिए लोगों को हर अवसर पर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे।इस अवसर पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल स्तर पर किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चित्र कला प्रतियोगिता में संगीता, उन्नति, माधुरी, विनोद, प्रमोद, अंशिका,रूमा, अर्चना, सुषमा,अमन,खुशनाज, किट्टू, मनीषा, साकिरा,संजू,सालिनी,शिवानी, शिवम्, अनामिका,किरन, भूमिका, लक्ष्मी, विशाल आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में संगीता व मनीषा मौर्या प्रथम, खुशनाज,संजू व अंशिका द्वितीय व सुषमा, अर्चना, उन्नति, विनोद व प्रमोद संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर का मूल्यांकन शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया व अरूण कुमार सिंह द्वारा किया गया।



