प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*

*बच्चों ने चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में लिया हिस्सा*


Gonda News ::
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दुर्घटना से देर भली कार्य क्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके तहत बच्चों ने चित्रकला, निबंध लेखन व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। निबंध में प्रथम सुषमा, द्वितीय अमन कुमार,पूनम भारती तृतीय, मनीष मौर्य चतुर्थ व अर्चना भारती पांचवे स्थान पर रहे।चित्र कला प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर का मूल्यांकन शिक्षिका शताब्दी वर्मा,अमर ज्योति व पूनम यादव द्वारा किया गया। जिसमें लक्ष्मी प्रथम, रिया शर्मा द्वितीय, सुषमा तृतीय, अंशिका मौर्य चतुर्थ व माधुरी पांचवें स्थान पर रहे।इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखे गए निबंध को को शिक्षक अरूण कुमार सिंह द्वारा मूल्यांकन किया गया। स्लोगन के अन्तर्गत बच्चों ने लिखा ‘दुर्घटना से देर भली, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेल्मेट लगाओ जान बचाओ, सड़क दुघर्टना से अगर है बचना तो हेल्मेट पहने रखना, ड्राइव करें तो उड़ान न भरें आदि लिखकर लोगों को जागरूक किया। स्लोगन प्रतियोगिता में मुनिया तिवारी प्रथम, अंशिका द्वितीय व साकिरा बानो तृतीय स्थान पर रहीं।इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, देवेंद्र प्रताप, सुरेश कुमार व शिक्षिका चित्रावती मौर्य उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *