*सोनबरसा के बच्चों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दुर्घटना से देर भली का दिया संदेश*
प्रतियोगिता, रैली, स्लोगन के माध्यम से राहगीरों को किया जागरूक
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दुर्घटना से देर भली’ कार्यक्रम के तहत स्कूल के चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए पोस्टर का निर्माण किया। जिसमें जान है तो जहान है, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेल्मेट का प्रयोग करें,सीट बेल्ट का प्रयोग करें, सदैव बाएं चलें, ग्रीन लाइट होने पर ही आगे बढ़ें, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें,रूको देखो और जाओ आदि का संदेश अपने पोस्टर के माध्यम से दिया।
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर से ज्योति,साकिरा, संध्या, मोनी,तबसुन, नैन्सी पाल, दूधनाथ, राजबाबू,करन, अर्जुन, शिवपूजन, विशाल, विनोद, रामनरेश,अजीत, भूमिका, अंजलि, बसंती, सुमन आदि बच्चों हिस्सा लिया।
इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर से अंशिका, लक्ष्मी भारती, लक्ष्मी कनौजिया, उन्नति, अंशिका मौर्य, नंदनी,रूबी, संजू, कुसुम,पूजा, अर्चना,रुमा, साधना,सूरज,अनुज, पूनम, सेजल,रजनी,गौरव, सचिन, अब्दुल करीम, आंचल यादव, रामू, आकाश , दीपक, साबिर अली, युवराज यादव आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। प्राथमिक स्तर में साक़िरा बानो प्रथम, ज्योति द्वितीय तथा राज बाबू तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर में लक्ष्मी भारती प्रथम, अर्चना द्वितीय तथा संजू निषाद तृतीय स्थान पर रही। अव्वल रहे बच्चों लेखन व पठन सामग्री पुरस्कार स्वरूप भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, अरूण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, पूनम यादव,अमर ज्योति शर्मा, अनुराधा मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।



