सोनबरसा की लक्ष्मी, मुनिया तिवारी, काजल व अमन चित्र कला प्रतियोगिता में रहे अव्वल
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग बीस बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुनिया तिवारी ने भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर।उन्नति, काजल व किट्टू ने बेगारी न करवाओ इन हाथों में कलम थमाओ। अमन, रीना, रूमा, दीपक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। अनामिका, रिया व चांदनी ने मीना की दुनिया। रुबी व अर्चना ने हमारे राष्ट्रीय प्रतीक। रीता यादव, अंकित, अंजुम ने पर्यावरण प्रदूषण पर। संगीता,महिमा, रीना, हिमांशी व लक्ष्मी सिंह दिनकर ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ। अमन कुमार ने मनुष्य का पाचन तंत्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तथा अवनीश, शुभम भारद्वाज ने साफ सफाई का रखो ध्यान, कूड़ेदान का करो प्रयोग आदि थीम पर बच्चों ने पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।इस प्रतियोगिता में मुनिया तिवारी, लक्ष्मी व अमन संयुक्त रूप से प्रथम। काजल पासवान,रूबी, किट्टू व महिमा संयुक्त रूप से द्वितीय व अर्चना, रूमा, सुषमा, रिया व चांदनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। अन्य बच्चों की भी कला सराहनीय रहा।
इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरूण कुमार सिंह, अमर ज्योति, देवेंद्र प्रताप, चित्रावती आदि ने बच्चों को सम्मानित किया।



