*खण्ड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक द्वारा सोनबरसा स्कूल में रोपित किया गया पौधा*
Gonda News ::
मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक द्वारा अशोक व नीम के पौधे को रोपित किया गया। पेड़ रोपित करने से पहले रसोइया रवीन्द्र कुमार द्वारा गड्ढा तैयार करके उसमें देशी खाद डाला गया।इसके अतिरिक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक भारती द्वारा पाकड़, बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा अमरूद, शताब्दी वर्मा द्वारा नीम, अरूण कुमार सिंह द्वारा अमरूद व अमर ज्योति शर्मा द्वारा जामुन का पौधा रोपित किया गया।इसके अतिरिक्त शिक्षक सुरेश कुमार, पूनम वर्मा,पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा,चित्रावती मौर्य व अभिभावक संवारी,सरोज, मनीषा व सावित्री द्वारा भी औषधीय , छाया दार व फलदार पौधे रोपित किये गए। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी समय प्रकाश पाठक द्वारा बच्चों व अभिभावकों को वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया पौधा है तो हमारा जीवन है।पौधे के बिना किसी जीव की कल्पना नहीं की जा सकती। इस अवसर पर छात्र अमन,सूरज, मनीष,रूमा, अर्चना,रुबी, पूनम, लक्ष्मी,साकिरा, अंशिका, कुसुम, संगीता, माधुरी आदि का महत्वपूर्ण रोल रहा।



