*प्रतिभा सम्मान समारोह में सोनबरसा के ताज मोहम्मद,संजू निषाद व मनीष मौर्य सम्मानित*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में आयोजित प्रतिभा सम्मान में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस क्रम में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना अंतर्गत आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में उल्लेखनीय स्थान हासिल करने के लिए ताज मोहम्मद, संजू निषाद व मनीष मौर्य को शिक्षण- लेखन सामग्री भेंट किया माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
बताते चलें कि ब्लाक मनकापुर में आने वाले उ०प्रा०वि० से तीन तीन बच्चों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें लगभग एक सौ पचास बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें उ०प्रा०वि० दतौली के राज वर्मा,क०वि०सोनबरसा के मनीष मौर्य,उ०प्रा०वि० दुर्गा पुर के देवेंद्र प्रताप तथा उ०प्रा०वि० गुनौरा की रूचि पाण्डेय व रुबी पांडे ने शीर्ष पांच में स्थान बनाकर अपने स्कूल व गांव का नाम रोशन किया। ये बच्चे जनपद स्तर पर आयोजित विज्ञान क्विज व माडल निर्माण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। माडल प्रोजेक्ट निर्माण हेतु प्रत्येक बच्चे को तीन तीन हजार रुपए प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरूण कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा व चित्रावती मौर्य उपस्थित रहीं।



