*समर कैंप में सोनबरसा के बच्चों ने गौतम बुद्ध का पोस्टर बना किया याद*
*बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोनबरसा के बच्चों ने चित्र कला प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :
गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में बच्चों के लिए समर कैंप का द्वितीय दिवस था। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों के बीच चित्र कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए गौतम बुद्ध के विविध मुद्राओं के पोस्टर बनाए। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ने बच्चों को महामानव गौतम बुद्ध के बारे में विस्तार से बताया। तथा उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। चित्र कला प्रतियोगिता में पच्चीस बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूनम भारती प्रथम, लक्ष्मी भारती द्वितीय व अंशिका मौर्य तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त माधुरी,मो शोएब, दीपक प्रजापति,सूरज, अंकित मौर्य, शुभम, विकास, आकृति, संगीता, अंजलि, अजीत, भोला, संध्या वर्मा, विशाल, सचिन, रवि, नैन्सी आदि बच्चों के भी प्रयास सराहनीय रहा।
शिक्षक से जब समर कैंप के बारे में पूंछा गया कि बच्चों की उपस्थिति की क्या स्थिति है। इस पर शिक्षक ने बताया कि समर कैंप में बाल केन्द्रित शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। बाल केन्द्रित मतलब बच्चों के अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना। जिसके तहत खेल कूद, व्यायाम, योग व रोचक शिक्षण के माध्यम से लगभग सभी विषयों को समेटने का प्रयास किया जाता है। सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बहु कक्षा शिक्षण किया जाता है। बच्चों के प्रोत्साहन हेतु शिक्षण के दौरान प्रभावित करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दीया जता है। अवकाश के समय सभी बच्चों को चार टाफी व एक पुड़िया शैम्पू दिया जाता है। जिससे दूसरे बच्चों के साथ ही साथ उनके अभिभावक भी बहुत प्रभावित होते हैं ऐसा बच्चों की बढ़ती संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।



